भारत ने कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ डोज बुक की 

भारत ने कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ डोज बुक की 

कोरोना महामारी की वैक्सीन को लेकर सभी देश अपनी अपनी तैयारियों में है।

ऐसे में भारत कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज बुक कराने के मामले में दुनिया पहले नंबर पर है।

भारत ने कई कम्पनियों से कोविड-19 वैक्सीन के 160 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। 

ड्यूक यूनिवर्सिटी के रिपोर्ट के अनुसार भारत कोविड-19 वैक्सीन के डोज का ऑर्डर देने के मामले में दुनिया का पहले नंबर का देश बन गया है।

इसके बाद यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने सबसे अधिक वैक्सीन के डोज का ऑर्डर दिया है। 

रिपोर्ट के अनुसार 30 नवंबर तक यूरोपियन यूनियन ने 158 करोड़ और अमेरिका ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन की बुकिंग की थी।

मगर वैक्सीन बुक करने के मामले में भारत ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। 

इसके लिए भारत ने 3 कंपनियों ऑक्सफर्ड-एस्ट्रेजेनिका की वैक्सीन की मांग की है।

भरत में ऑक्सफर्ड की वैक्सीन का सीरम इंस्टीट्यूट और एस्ट्रेजेनिका की ओर से क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है।

इसके अलावा नोवावैक्स की वैक्सीन की 120 करोड़ डोज भी बुक हो चुकी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles