खुशखबरी: भारत को मिली एक और कोरोना टीका, सिर्फ एक डोज ही है काफी
भारत को शनिवार के दिन एक और कोरोना वैक्सीन मिल गई है।
कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत को अब और मजबूती मिलेगी।
क्योंकि केंद्र सरकार ने एक और कोरोना टीका को भारत में इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है।
भारत ने अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन के सिंगल डोज टीके को मंजूरी दी है।
भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को देश में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
जॉनसन एंड जॉनसन की यह कोरोना टीका सिंगल डोज वैक्सीन है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा है कि “जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है। यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करेगी।”
गौरतलब है कि जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सरकार से गत शुक्रवार को मंजूरी मांगी थी।
जिसके बाद सरकार ने आज अनुमति दे दी है।
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का दावा है कि उसकी टीका 85 फीसदी तक कारगर है।
साथ ही यह 28 दिनों के भीतर मृत्यु दर को कम करने में सफल होता है।
माना जा रहा है कि इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद देश में कोरोना टीकाकरण को मजबूती मिलेगी।