भारत मे कोरोना से मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा

भारत मे कोरोना से मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा

देश मे 21 दिन के लगे लॉक्ड डाउन के बाद भी कोरोना का संकट खत्म होने का नाम नही ले रहा है। भारत मे मरीजों की संख्या 724 के करीब पहुंच गई है जिसमे 677 भारतीय और 47 विदेशी नागरिक हैं। साथ ही देश मे कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 17 हो गयी है।

आइये जानते है भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने हुए संक्रमित

1 आंध्र प्रदेश में 12
2 दिल्ली में 36
3 गुजरात मे 43
4  हरियाणा में 30
5 केरल में 137
6 मध्यप्रदेश में 20
7 हिमांचल में 3
8 कर्नाटक में 55
9 महाराष्ट्र में 130
10 ओड़िसा में 2
11 पांडुचेरी में 1
12 पंजाब में 33
13 राजस्थान में 41
14 तमिलनाडु में 29
15 तेलंगाना में 45
16 जम्मू कश्मीर में 13
17 लद्दाख में 13
18 उत्तर प्रदेश में 41
19 उत्तराखंड में 5
20 बिहार में 6
21 पश्चिम बंगाल में 10
22 चंडीगढ़ में 7

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles