Koffee With Karan 6: ट्रोलर्स ने बहन को दी रेप की धमकी, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Koffee With Karan 6: ट्रोलर्स ने बहन को दी रेप की धमकी, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

करण जौहर के चैट शो ‘Koffee With Karan 6’ के आखिरी एपिसोड में Arjun Kapoor और Janhvi Kapoor पहुंचे थे। करण जौहर के इस शो के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती तो की ही, साथ ही एक दूसरे के कई राज भी खोले। लेकिन इसी शो में एक टास्क के दौरान जाह्नवी और अर्जुन में से अर्जुन जीत गए। अर्जुन की इस जीत का कारण बनी थी बहन अंशुला कपूर। जब अंशुला की मदद से अर्जुन ये टास्क जीत गए तो जाह्नवी थोड़ा मायूस हो गईं थी। अब इसी को लेकर कुछ ट्रोलर्स ने न सिर्फ अंशुला को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया बल्कि रेप तक की धमकी दे डाली।

सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स और धमकियों से भाई Arjun Kapoor को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “Koffee With Karan 6 के एपिसोड में से एक ऐसे गैर जरूरी मुद्दे को उठाया गया है जिसका अंशुला से कोई लेना-देना ही नहीं। मैं प्रोटोकॉल के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं। मेरी बहन को तकलीफ पहुंचाने की कभी सोचना भी मत। मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारी बहन या मां को कभी इन सब से न गुजरना पड़े।”

क्या था पूरा मामला?

करण जौहर के Koffee With Karan 6 में एक टास्क था जिसमें शो के गेस्ट जाह्नवी और अर्जुन को किसी को फोन कर के बोलना था कि वो कहे ‘हे करण! क्या हो रहा है?’ इस टास्क को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने तुरन्त अंशुला को कॉल कर दिया। इसके बाद उन्होंने अंशुला से कहा कि वो कहें ‘हे करण! क्या हो रहा है?’ इतने में अंशुला कुछ समझ पाती अर्जुन ने टास्क जीतने के लिए जोर से कहा कि वो ऐसे ना कहें। अगर वो ऐसा कहेंगी तो अर्जुन घर नहीं आएंगे। ऐसे में अंशुला को कुछ भी समझ नहीं आया और वो कुछ देर के लिए शांत हो गईं।

इतने में Arjun Kapoor ने अपने पापा बोनी कपूर को कॉल कर दिया और वाक्य बोलने के लिए कहा। बेटे की बात मानते हुए बोनी कपूर ने तुरन्त कह दिया ‘हे करण! क्या हो रहा है?’। इस तरह जाह्नवी के पहले कॉल लगने के बाद भी Arjun Kapoor जीत गए। ऐसे में Janhvi Kapoor को काफी बुरा लगा जैसा कि उनके चेहरे से साफ झलक रहा है। ऐसे में हैरान परेशान होकर जाह्नवी बोली उन्हें लगता है कि वो घर की ऐसी बच्ची हैं जिसे सभी सबसे कम प्यार करते हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles