मध्य प्रदेश में हुआ बस हादसा, परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स से भरी थी बस
मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे मध्य प्रदेश के सीधी में भयानक बस हादसा हुआ।
नर्सिंग के छात्रों से भरी बस नहर में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक बस में 50 से अधिक लोग सवार थे।
फिलहाल हादसे के बाद से बचाव कार्य किया जा रहे है, जिसमें अब तक 38 लोगों के शव निकाले जा चुके है।
बस के ड्राइवर ने किसी तरह से तैर कर अपनी जान बचायी।
सूत्रों के अनुसार यात्रियों से भरी बस मध्य प्रदेश के सीधी से सतना जा रही थी और रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को साइड देने के दौरान हादसा हो गया।
नर्सिग के छात्र-छात्राएं बस में सवार होकर सीधी से सतना परीक्षा देने जा रही थी। हादसे में मरने वालों भी अधिकतर छात्र छात्राएं ही है।
देश के प्रधानंमत्री ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रूपये के मुआवजे का ऐलान किया।
इस मामले में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक जताया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की।
अमित शाह ने राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद की बात की।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।