चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, नियमों के साथ फिर से शुरू होगी माता वैष्णो देवी की यात्रा

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, नियमों के साथ फिर से शुरू होगी माता वैष्णो देवी की यात्रा

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कई महीनों से सभी धार्मिक स्थल पर रोक लगा दी गई थी मगर विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी की यात्रा 16 अगस्त से फिर से शुरू होने जा रही है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन अधिकतम 5 हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर जा सकेंगे। इनमें दूसरे राज्यों से अधिकतम 500 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। वही माता के भवन में एक समय में 600 से अधिक श्रद्धालु के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी गई है। 

बीते मंगलवार को प्रदेश प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। माता वैष्णो देवी के साथ-साथ चरार-ए-शरीफ, हजरतबल, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ और शिवखोड़ी भी खुल जाएंगे। 

इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य सचिव सिमरन दीप ने बताया कि जिला न्यायाधीश एसओपी का पालन कराएंगे। इनके पास कोरोना के संक्रमण को देखते हुए किसी भी धार्मिक स्थल को उसके हालात के अनुसार खोलने या बंद करने का अधिकार प्राप्त होगा। 

बिना किसी पंजीकरण के कोई भी धार्मिक स्थल पर नहीं जा सकेंगे। वहीं सरकार ने इस यात्रा में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों की यात्रा पर रोक लगाई है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यह नियम 30 सितंबर तक लागू किए गए हैं और माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उन श्रद्धालुओं को ही अनुमति मिलेगी जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles