बैंगनी रंग का होगा 100 रुपए का नया नोट, छपाई शुरू

बैंगनी रंग का होगा 100 रुपए का नया नोट, छपाई शुरू

जल्द ही बाजार में आपको बैंगनी रंग के नोट दिखने लगेंगे, अगस्त माह से बाजार में प्रचलन शुरू हो जायेगा।

दस रुपए के नोट से थोड़ा ही बड़ा होगा

500, 2000 और 200 के नए नोट के बाद अब रिजर्व बैंक जल्द ही बाजार में 100 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। नए नोट का रंग बैंगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की एतिहासिक रानी की बावड़ी की झलक दिखेगी। आकार में यह पुराने 100 के नोट से छोटा व दस रुपए के नोट से थोड़ा ही बड़ा होगा।

नोट की छपाई में स्वदेशी स्याही और कागज का उपयोग

नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट प्रचलन में रहेंगे। सौ के नए नोटों की छपाई बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुकी है। नोट की नई डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया, जहां 2000 के नोट छापे जाते हैं। इस बार एक बड़ा बदलाव यह भी किया गया है कि नए नोट की छपाई में स्वदेशी स्याही और कागज का ही उपयोग होगा।

वजन में भी कम होंगे

मैसूर में जो शुरुआती प्रोटोटाइप (नमूने) छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था। देवास में देशी स्याही के प्रयोग के चलते प्रोटोटाइप से हूबहू रंग मिलान करने में आई शुरुआती दिक्कत भी हल कर ली गई है। नए नोट आकार के साथ वजन में भी कम होंगे। जहां पुराने 100 के नोटों की एक गड्डी का वजन 108 ग्राम था, वही साइज छोटा होने से 100 की गड्डी का वजन 80 ग्राम के आसपास होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुहर के देवास बैंक नोट प्रेस में प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। आरबीआई अगस्त या सितंबर में इन्हें जारी कर सकता है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles