संसद भवन में विपक्षी सांसदों का हंगामा, कृषि कानूनों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

संसद भवन में विपक्षी सांसदों का हंगामा, कृषि कानूनों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

गुरुवार को सदन की कार्यवाही सदस्यों के हंगामे के चलते बाधित हो गई।

विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी और विरोध के बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में यही हाल रहा।

इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

कांग्रेस का यह प्रदर्शन तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में था।

संसद भवन परिसर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मनीष तिवारी, गौरव गोगोई और प्रताप सिंह बाजवा जैसे कई नेताओं ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने एक बड़ी सी पोस्टर थाम रखी थी।

जिसपर “Demand Repeal of Anti Farmers Law” लिखा हुआ था।

अपने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी सांसदों ने “काले कानून वापस लो” के नारे लगाए।

बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने अलग अलग मुद्दे उठाने शुरू कर दिए थे।

लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को अपने जगह पर बैठने और शांति से सदन चलने देने की बात कही।

हालांकि विपक्षी सांसदों ने अपना हंगामा जारी रखा।

तब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

यही हाल रहा राज्यसभा में भी।

यहां भी राज्यसभा के अध्यक्ष वेंकैया नायडू के मना करने के बावजूद शांति नहीं रही।

इस वजह से यहां भी कार्यवाही स्थगित कर दी गई।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles