12 अगस्त को रूस करेगा कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन का काम अक्टूबर महीने से शुरू

12 अगस्त को रूस करेगा कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन का काम अक्टूबर महीने से शुरू

पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है और दुनिया के सभी देश कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने घोषणा की है कि रूस में वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में 100 प्रतिशत की सफलता मिली है। 

उन्होंने अक्टूबर महीने से देश में लोगों के टीकाकरण का काम शुरू करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में लगाए जाने वाले वैक्सीन का खर्च सरकार वहन करेगी। 

वहीं उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रीदनेव ने कहा कि 12 अगस्त को रूस दुनिया की पहली कोरोनावायरस की वैक्सीन को रजिस्टर कराएगा। उन्होंने बताया कि इस समय यह वैक्सीन तीसरे चरण में है और दो चरणों के नतीजे शत-प्रतिशत रहे हैं। 

इस वैक्सीन को रूस के रक्षा मंत्रालय और गमलेया नेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार रूस ने यह दावा किया है कि क्लिनिकल ट्रायल में जिन लोगों को यह वैक्सीन दी गई थी, उन सभी में सार्स-सीओवी-2 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई गई है। 

इस वैक्सीन का ट्रायल 42 दिन पहले शुरू किया गया था। इस वैक्सीन को वॉलिंटियर्स को मास्को में बुरदेंको सैन्य अस्पताल में लगाया गया था और दुबारा उनकी जांच में यह पाया गया कि इन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हुई है। 

इन सभी के जांच के परिणामों के बाद सरकार ने रूसी वैक्सीन की तारीफ की है और कहा है कि यह वैक्सीन लगने के बाद लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया विकसित हुई है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles