भारत के लिए सऊदी ने खोला अपना हवाई मार्ग, अब सऊदी से इजरायल जा सकेंगे भारतीय
सऊदी अरब ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने के दशकों पुराने प्रतिबंध को हटा दिया है। एयर इंडिया को सऊदी अरब से होकर इजरायल तक उड़ान भरने की इजाजत मिलने के बाद यात्रा का समय कम होगा। साथ ही दूरी भी कम तय करनी होगी। भारत मे प्रमुख हसन मदाह ने बताया कि सउदी अरब ने अपने एयरस्पेस को एयर इंडिया के लिए खोल दिया है। जिससे भारत का एयर इंडिया इजरायल के लिए उड़ान भर सकेगा, इसके साथ ही इजरायल पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता हसन ने कहा कि अब लोग आसानी से इजरायल के लिए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि लेविन ने उम्मीद जताई कि नए मार्ग खुलने से ज्यादा से ज्यादा भारतीय इजरायल के लिए यात्रा कर सकेगे इस तरह से दोनो देशों के बीच संबंध मजबूत बना रहेगा। इजरायल के मंत्री यारिव लेविन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, उन्होंने कहा की हम वास्तव मे नए युग में प्रवेश करने जा रहे है, भारत के लिए एयर इंडिया से इजरायल के लिए जाना और आसान हो जायेगा।
Saudi Arabia has opened its airspace for Air India to fly to Israel, I think it is a great move. I hope many more people will come to Israel and there will be peace in the region: Hasan Madah, India head, Israel Ministry of Tourism pic.twitter.com/GDUXRzl4Xj
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इस फैसले से और मजबूत होंगे रिश्ते
सऊदी अरब के इस नए फैसले से भारतीय यात्रियों को इजरायल जाने में काफी आसानी होगी और यात्रा में समय भी काम लगेगा। इसके पहले भी सऊदी अरब भारत और इजरायल से अपने सम्बन्धो को मजबूत करने का प्रयास करता रहा है और इस सम्बन्ध में यह फैसला काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।