कंगना को Y+ सुरक्षा देने पर भड़की शिवसेना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सुशांत सिंह राजपूत के मामले को जोरशोर से उठाने वाली कंगना को लेकर अब सियासत शुरू हो गयी है। सुशांत मामले को लेकर अब शिवसेना और कंगना आमने सामने है।
कंगना को Y+ की सुरक्षा देने पर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना के सामना में कंगना को Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है।
सामना में शिवसेना ने लिखा कि कंगना ने महाराष्ट्र की 11 करोड़ मराठी जनता और मुम्बई का अपमान किया है जिससे देशद्रोह जैसा अपराध प्रतीत होता है।
ऐसा अपराध करने वाले लोगों का साथ राष्ट्रभक्त मोदी सरकार का गृह मंत्रालय सुरक्षा कवच देकर खड़ा है। जिसे देख हमारे 106 शहीद स्वर्ग में आंसू बहा रहे होंगे।
सामना में लिखा गया कि भाजपा मुम्बई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अपमान करने वालों का सीधे तौर पर समर्थन कर रही है। इसे मुम्बई के भाजपाई स्पष्ट करें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।