कंगना के मामले में गरमायी राजनीति, अब शिवसेना और बीजेपी आमने सामने
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पहले तो बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोडा उसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘तू’ कहने पर कंगना के खिलाफ FIR की मांग की गयी।
अब शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कंगना और बीजेपी के बीच सांठ गांठ के बारे में लिखा गया।
‘सामना’ ने लिखा गया कि कंगना पर एक नयी अफीम का नशा चढ़ा हुआ है। साथ ही इस मामले पर शिकसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
‘सामना’ ने लिखा गया कि बीजेपी बिहार चुनाव को देखते हुए कंगना के मामले को तूल दे रही है।
कंगना का इस्तेमाल बिहार चुनाव में किया जा रहा है और बीजेपी बिहार में राजपूत वोट पाने के लिए ये सब कर रही है।
वैसे कंगना के केस में बाम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगायी है जिसमें हलफनामा दाखिल करते हुए बीएमसी ने कहा कि सही कार्यवाई की गयी है और अवैध निर्माण को गिराया गया है।
अवैध निर्माण के मामले में अदालत को दखल नहीं देना चाहिए। फ़िलहाल कोर्ट ने कंगना के ऑफिस को यथास्थिति बरकरार रखने को कहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।