अब Truecaller के Guardians ऐप से मिलेगी महिलाओं की लोकेशन, महिला सुरक्षा में एक और कदम 

अब Truecaller के Guardians ऐप से मिलेगी महिलाओं की लोकेशन, महिला सुरक्षा में एक और कदम 

भारत सहित अन्य सभी देशों में बहुतायत मात्रा में इस्तेमाल होने वाला ऐप Truecaller काफी चर्चित है।

ऐसे में अब स्वीडन की कंपनी के एक नया ऐप लांच किया है, जिसके जरिये अब यूजर्स अपनों को आसानी से ढूंढकर ट्रैक कर सकते है। 

कंपनी ने अब Guardians के नाम से इस ऐप को लांच किया है।

Turecaller के इस नए ऐप Guardians को इंडिया की टीम और स्टॉकहोम ने मिलकर तैयार किया है।

इस ऐप को तैयार करने में 15 महीने का समय लगा है। 

इस ऐप को खासतौर पर महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है।

अपनी लोकेशन हमेशा ऑन रखने पर और लोकेशन शेयर करने पर आप कहीं भी हो, आपको ढूंढा जा सकता है।  

कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ Alan Mamedi का कहना है कि पर्सनल सेफ्टी और लोकेशन शेयरिंग के कई ऐप है, मगर Guardians की तरह कोई काम नहीं करता।

उन्होने बताया कि इसमें इमरजेंसी पड़ने पर भी लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन दिया गया है।  

इसके अलावा ये ऐप स्मार्टफोन की बैटरी की खपत को कम करता है और ऐप में दिए गए इमरजेंसी ऑप्शन को ऑन करके Guardians को नोटिफाई कर सकते है। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava

Related articles