क्या हुआ जब संसद के बाहर टकरा गए दो सांसद?

क्या हुआ जब संसद के बाहर टकरा गए दो सांसद?

संसद भवन में तो आपने सांसदों के बीच होने वाली बहस देखी ही होगी।

लोकसभा और राज्यसभा में अक्सर किसी बिल पर या फिर किसी मुद्दे पर सांसदों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिलती है।

लेकिन ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि संसद भवन के बाहर दो सांसद आपस में भीड़ जाएं और एक दूसरे पर आरोप-पतयारोप करने लगें।

गुरुवार को दिल्ली में संसद भवन के बाहर कुछ ऐसा ही हुआ।

यहां कांग्रेस के सांसद रनवीत सिंह बिट्टू और अकाली दल की हरसिमरत कौर के बीच घमासान हो गया।

ये दोनों नेता संसद भवन के बाहर ऐसे लड़ पड़े कि वहां भीड़ ही इकठ्ठा हो गई। 

दरअसल यह सब तब हुआ जब अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर संसद भवन के बाहर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं।

इसी बीच वहां से रनवीत सिंह बिट्टू गुजर रहे थे।

रनवीत सिंह बिट्टू ने हरसिमरत कौर को प्रदर्शन के दौरान ही टोक दिया। फिर क्या था?

दोनों सांसदों ने वहीं संसद लगा दी।

बिट्टू ने कहा कि जब कृषि कानून पास हुआ तब हरसिमरत कौर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री थीं।

उस वक्त उन्होंने कृषि बिल आने से नहीं रोका और अब कृषि कानूनों के विरोध का नाटक कर रही हैं।

इसके जवाब में हरसिमरत कौर ने कहा कि मैंने कृषि कानूनों के विरोध में ही केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था।

Vikas Srivastava

Related articles