हो जाइये सावधान! व्हाट्सअप भी रख रहा हैं आपके मैसेज पर नज़र, जानिए क्या हैं मामला

हो जाइये सावधान! व्हाट्सअप भी रख रहा हैं आपके मैसेज पर नज़र, जानिए क्या हैं मामला

आप को बता दे कि फेसबुक डाटा लीक का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सअप को लेकर यह दावा किया जा रहा हैं कि व्हाट्सएप्प द्वारा आपकी गोपनीयता भंग की जा रही हैं। कुछ जानकर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड इन्क्रिप्डेट मैसेज को भी ट्रैक करके पूरा डाटा स्टोर करता है।

हालांकि व्हाट्सअप ने इस आरोप को झूठा साबित कर दिया है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी उसके लिए बहुत मायने रखती है। वहीं जब ग्रुप इनवाइट लिंक के बारे में सवाल पूछा गया तो कंपनी की ओर से कहा गया कि यह फीचर खासतौर पर ग्रुप एडमिन के लिए है जो अपने विश्वसनीय लोगों को इनवाइट कर सकता है और हम कभी किसी की गोपनीय जानकारी को ट्रैक नहीं करते हैं।

कंपनी ने किया ये दावा

व्हाट्सअप के सभी मैसेज एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में उन पर नजर रखने का सवाल ही पैदा नहीं होता, प्रवक्ता ने साफ कहा कि कंपनी आपके परिवार के लोगों और दोस्तों को भेजे वाले मैसेज को ट्रैक नहीं करती है। ये सब व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है।

ट्रैक होती हैं वॉयस और वीडियो कॉल

वहीं अमेरिकन टेक्नोलॉजी आंत्रप्योनर विवेक वाधवा ने मीडिया से कहा कि पहले ही वन-टू-वन कम्युनिकेशन इंक्रिप्टेड होता होगा लेकिन वॉयस और वीडियो कॉलिंग को कंपनी ट्रैक करती है। अब ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि यदि कंपनी द्वारा किसी के वॉयस और वीडियो कॉलिंग को ट्रैक किया जाता हैं तो वह कितना सुरक्षित हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles