वाराणसी में लगेगा प्रदेश भर के कराटे खिलाड़ियों का जमावड़ा, 19 तक होगा पंजीकरण

वाराणसी में लगेगा प्रदेश भर के कराटे खिलाड़ियों का जमावड़ा, 19 तक होगा पंजीकरण

वाराणसी: वाराणसी सहित प्रदेशभर के कराटे खिलाड़ियों के लिए है एक बड़ी खुशखबरी। जिले में आयोजित की जा रही है कराटे खिलाड़ियों के लिए एक प्रतियोगिता। 21 अक्टूबर को आलोक तिवारी मेमोरियल यूपी स्टेट ओपेन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स एवं वाराणसी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। बता दे कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में मेजबान वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों के 300 से अधिक कराटे खिलाड़ी भी सम्मलित होंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 अक्तूबर को होगा

वहीं संदीप सिंह जो कि मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स के उपाध्यक्ष है ने बताया कि 21 अक्तूबर की सुबह दस बजे लहरतारा स्थित शिऑन पब्लिक स्कूल में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। चार एरिना इसके लिए बना लिए गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सिर्फ बालकों के ही लिए नहीं बल्कि बालिकाओं के लिए भी आयोजित की गई है।

प्रतियोगिता में प्रदेश भर खिलाड़ी आएंगे

हम आपको बताते चले कि इस प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने के लिए प्रदेश भर से जुड़े खिलाड़ी सब जूनियर कैडेट सहित सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग भी आपस में भिड़ेंगे। वहीं अकादमी के प्रशिक्षक सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी इच्छुक खिलाड़ी मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स के महासचिव किसलय मानव से पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नंबर 8318025552 और 9450709222 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 21 की शाम पांच बजे प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित रहेगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles