100 स्मार्ट सिटी में बनारस को मिला सातवां स्थान 

100 स्मार्ट सिटी में बनारस को मिला सातवां स्थान 

वाराणसी। देश के 100 स्मार्ट सिटीज में से बनारस को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अनुसार रैंकिग में बनारस को यह स्थान दिया गया है।

दिसंबर 2019 की रैंकिंग में बनारस 14वें स्थान पर था और मात्र तीन महीनों में सातवें स्थान पर आ गया है। 

शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा जारी की गयी 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में बनारस को सातवें पायदान पर रखा गया है।

आपकों जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश भर से कुल 9 शहरों को 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में रखा गया है। जिनमें बनारस के अलावा आगरा, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज शामिल है। 

गौरतलब हो कि शीर्ष 10 में आने वाले शहरों में आगरा, अहमदाबाद, कानपुर, इंदौर, सूरत, विशाखापट्टनम, वाराणसी, भोपाल, बड़ोदरा, नागपुर शामिल है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles