1090 पर रखा जाय चौराहे का नाम 

1090 पर रखा जाय चौराहे का नाम 

वाराणसी। देश में बढ़ते दुष्कर्म और हत्याओं के मामले जिसप्रकार बढ़ रहे है उसको लेकर हर आम आदमी चिंतित नजर आ रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकर में 1090 हेल्पलाइन शुरू की गयी थी जिसपर महिलायें अपनी शिकायत दर्ज कराकर निस्तारण पा सकती है। 

आज वाराणसी के जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने 1090 हेल्पलाइन के नाम से शहर के किसी एक चौराहे का नाम रखे जाने की बात की है और जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुखिया तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया है। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से लगातार महिलाओं के साथ उत्पीड़न की खबरें आ रही है लेकिन अभी भी बहुत सी महिलायें अनभिग्यता के कारण 1090 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग नहीं कर पाती। इसीलिए सरकार को जिले के किसी एक चौराहे का नाम 1090 पर रखना चाहिए जिससे वो महिलायें जो इस हेल्पलाइन के बारे में नहीं जानती वो जानकर और जागरूक हो सके। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles