भारत में PUB G, Ludo के अलावा 118 विदेशी एप्प्स पर लगा प्रतिबंध
चीनी के साथ सीमा बढ़ रहे तनाव का असर पर भारत के भीतर भी देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने चीन के साथ बढ़ रहे तनाव और मोबाईल यूजर्स प्राइवेसी के मद्देनजर एक बार फिर से विदेशी 118 मोबाईल एप्प्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी भारत सरकार ने मोबाईल यूजर्स के डेटा और जानकारी के सार्वजानिक होने का हवाला देते हुए 59 चीनी एप्प्स को बैन कर दिया था। अब फिर से भरता सरकार ने 118 विदेशी एप्प्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इन 118 एप्प्स में अधिकतर चीन के है। बैन हुए एप्प्स में सबसे बड़ा और बहुचर्चित PUB G गेम भी शामिल है जिसके यूजर्स पूरी दुनिया में काफी अधिक संख्या में है। PUB G के अलावा Ludo World और Ludo SuperStar एप्प्स को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बैन हुए 118 एप्प्स में SuperClean Cleaner, Phone Buster, AppLock Utility जैसे एप्प्स शामिल है। U-Dictionary एप्प जिसके यूजर्स की संख्या लाखों में है और महिलाओं में बहुचर्चित Beauty Camera Plus के अलावा Parallel Space को भी बैन किया गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।