वाराणसी में हुई दो मौतें, नही थम रहा कोरोना का कहर
वाराणसी। 14 मई को वाराणसी में कोरोना के संक्रमण से दूसरी मौत हो गई। 6 मई को हुई थी कोरोना की पुष्टि।
मृतक 58 वर्ष की महिला है जिसके बेटे और बहू का भी कोरोना का इलाज चल रहा है। वाराणसी के हॉट स्पॉट लल्लापुरा इलाके की मृतक महिला के बेटे और बहु भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।
मृतक महिला पिछले 15 वर्षों से डायबिटीज और हाइपोथायरायडिज्म की बीमारी से ग्रसित थी। डॉक्टरों के मुताबिक महिला को लगातार ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन बनाये रखने के साथ साथ बाकी बीमारियों का इलाज चल रहा था।
वहीं वाराणसी के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में महाराष्ट्र से आया युवक कोरोना के जांच में लिए लाइन में खड़ा था। अचानक से युवक की हालत बिगड़ने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। कोरोना के जांच के लिए लाइन में लगा था युवक।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।