वाराणसी के 2 अस्पताल को कोरोना स्पेसिफिक हॉस्पिटल में तब्दील किया गया
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना वायरस का खतरा कम से कम फैले और जल्द नियन्त्र के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पांडेयपुर स्थित पं दीन दयाल हॉस्पिटल और ईएसआईसी हॉस्पिटल को कोरोना स्पेसिफिक अस्पताल में तब्दील करने के आदेश दिए है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में 10 आइसोलेशन वार्ड नीचे के तल पर और 10 आइसोलेशन वार्ड ऊपर के तल पर बनाये गए जिसमे 56- 56 बेड तैयार किए गए है जिसमे बनाई गई मेडिकल टीम दिन में 3 शिफ्ट में काम करेगी।
इस वार्डों में सभी सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की जांच कर उपचार किया जाएगा। इन अस्पतालों में अब तक 250 मरीजों का परीक्षण किया गया है जिनमे मौसमी फ्लू के लक्ष्ण मिले है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।