रविवार को हुए दंपती की हत्या का खुलासा सोमवार को

रविवार को हुए दंपती की हत्या का खुलासा सोमवार को

सोनभद्र में रविवार को हुए दंपती की हत्या का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया। पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह ने बताया की हत्या के आरोप में पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से लटपट कपड़ा बरामद किया गया। हत्या का कारण प्राथमिक दृष्टि से टोना, टोटका, भूतप्रेत जैसे अंधविश्वासों के मान्यता है।

पत्रकारों से बातचीत दौरान रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एसपी ने बताया की 15 जुलाई को म्योरपुर थानान्तर्गत कांचन गांव निवासी रजमत और उसके पति हंस लाल का उन्होइ के घर से खून में सना शव मिला, जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी मच गया था। मृतक के बेटे रामदुलारे के तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया था, वादी ने बताया कि उसके गांव के ही कुछ लोगों ने टोना, भूतप्रेत आदि को लेकर उसकी मां को हत्या की धमकी दी थी।

बदले की भावना में किया हत्या

एएसपी डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व मेें स्वाट टीम प्रभारी वीके सिंह, म्योरपुर, बभनी और दुद्धी थाना प्रभारियों को हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। सोमवार की सुबह म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी चौराहे के समीप पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी काचन गांव निवासी रामसरन, बाबूराम, उसके भाई रामदेव, महेंद्र और उसके भाई राजेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्त लगा हुआ कुल्हाड़ी और कपड़ों को बरामद किया। हत्यारोपियों ने बताया कि मृत दंपती के भूतप्रेत व टोना आदि करने से रामसरन के बेटे की मौत हो गई थी। जबकि जांच के दौरान पता चला कि बीमारी से रामसरन के बेटे की मौत हुई है। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.