भदोही में किया गया राष्ट्रीय खेल दिवस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी: बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भदोही नगर के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। विभिन्न खेलों में सनबीम स्कूल में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वा अपनी प्रतिभा का जौहर भी दिखाया। प्रिंसिपल रेनूबाला सिंह ने खेलों का शुभारंभ करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही स्वस्थ रहने के लिए खेल भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। विभिन्न खेलों जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, टेबल टेनिस आदि भी शामिल रहा ऐसे खेलो में कृष्णकांत यादव और आकाश बरनवाल की देखरेख में बच्चो द्वारा हिस्सा लिया गया।
प्रिंसिपल ने बच्चों को बताई ध्यानचंद की जीवनी
अन्य बच्चों ने इस दौरान मैदान के बाहर रहकर खेलों को देखकर उसका खूब आनंद लिया। बच्चों को प्रिंसिपल ने बताया कि हाकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। आज के दिन खेलों में दिन बिताना सबसे अच्छा तरीका होता है उस महान खिलाड़ी के लिए श्रद्धांजलि देने का। इन सबके साथ ही ध्यानचंद की जीवनी के बारे में प्रिंसिपल ने बच्चों को बताया भी।
खेलों में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया
विजेता बच्चों के साथ ही खेलों में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। अनिल यादव, फतेह मोहम्मद, आशा यादव, अर्चना सिंह, कविता श्रीवास्तव वा अन्य भी खेलों के आयोजन में मुख्य रूप से शामिल रहे। वही दूसरी तरफ बेसिक शिक्षक एकादश व बेसिक खेल अनुदेशक एकादश के बीच जिला स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।
शिक्षक एकादश ने जीता मैच
शिक्षक एकादश ने अनुदेशक एकादश को 2 विकेट से इस मनोरंजक मैच में पराजित कर दिया। अनुदेशक एकादश ने टास जीत पर जितेंद्र तिवारी के 53 व महेंद्र यादव के 33 रन की बदौलत 20 ओवर में 166 रन बना लिए। दो विकेट शेष रहते ही शिक्षक एकादश ने मैच जीत लिया। वही दूसरी तरफ सुनील कुमार 26, अखिलेश कुमार 36 व कप्तान शिवाकांत यादव ने 27 रन शिक्षकों ने बनाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया मैच का शुभारंभ
मैच का शुभारंभ इससे पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर शामिल रहे जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर, राजकुमार सिंह, दिलीप सिंह, राजेंद्र बिंद, सभाजीत यादव, अरविंद यादव, आशीष कुमार दुबे, आनंद प्रकाश राजभर, मनोज उपाध्याय, समरजीत यादव, सूर्यकांत मौर्य।