वाराणसी पुलिस ने दूसरे दिन किया 20354 का चालान
वाराणसी: पुलिस ने लगातार दो दिनो तक शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के लिए अभियान चलाया। दूसरे दिन वाराणसी पुलिस की 354 टीमों ने 20354 वाहनों का हेलमेट, प्रेशर हार्न एवं ब्लैक फिल्म को लेकर अभियान चलाकर चालान किया। एसएसपी सुरेश आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर 50 का लक्ष्य लेकर सड़क पर उतरी पुलिस को ज्यादातर संख्या में हेलमेट में लोग मिले, जिनको की पुलिस कर्मियों द्वारा चाकलेट भी दी गयी।
354 टीमों ने ग्रामीण अंचल वा शहर अभियान में काम किया
कुल मिलाकर 354 टीमों ने ग्रामीण अंचल वा शहर के इस अभियान में अपना काम किया। इस अभियान में 20354 वाहनों से एक लाख 80 हज़ार 600 रूपये शमन शुल्क एसपी यातायात कार्यालय के अनुसार वसूला गया है। वही 11 सर्किल इंचार्ज की टीम ने जनपद में कुल मैनुअल चालान-112, फोटो चालान-1676, चस्पा चालान-550, 214 वाहनों से एवं सीज-02 से 59100/-रूपये वसूला गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा नगर क्षेत्र में चस्पा चालान-1410, मैनुअल चालान-672, फोटो चालान-3617, सीज-10, तथा 152 वाहन से 32,000/-रूपये शमनशुल्क वसूला गया। पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की चस्पा चालान-2244, मैनुअल चालान-248, फोटो चालान-3682, 44 वाहन वा सीज-04 से मिलाकर शमनशुल्क 2700/-रूपया वसूल किया गया। पुलिस द्वारा यातायात मैनुअल चालान-342, फोटो चालान-2317, सीज-02, चस्पा चालान-643 एवं 285 वाहनों से शमन शुल्क-86,800/रूपये वसूल किया गया। महिला वाहन चालकों का महिला थाना पुलिस द्वारा मैनुअल चालान-20, फोटो चालान-163, चस्पा चालान-02 एवं क्राइमब्रांच/ पुलिस कार्यालय/ पुलिस लाइन की गठित टीमों द्वारा चस्पा चालान-330, मैनुअल चालान-250, फोटो चालान-1333 किया गया है।
वाहनों के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद से कार्यवाही की गयी
एसपी यातायात सुरेश चन्द्र रावत ने इस मामले में बताया कि कुल 20324 वाहनों के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद से कार्यवाही की गयी एवं 1,80,600/-रूपया शमनशूल्क भी वसूला किया गया। साथ ही यह भी साफ किया गया की इस अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही व हेलमेट धारण किये हुए चालकों को प्रोत्साहित किये जाने के वजह काफी तादात में दो पहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता आयी है एवं हेलमेट का प्रयोग उनके द्वारा किया जा रहा है।
एसपी ट्रैफिक ने जाहिर की खुशी
खुशी जाहिर करते हुए एसपी ट्रैफिक ने बताया है कि हेलमेट को लेकर चलाये गये अगस्त माह में तीन अभियानों में यह पाया गया कि शहर की 80 प्रतिशत जनता अब जो सड़कों पर दो पहिया वाहन चलाते हैं वो जागरूक हैं एवं उनको यातायात के नियमों की भी जानकारी है साथ ही वह हेलमेट भी प्रयोग करते है। इसी प्रकार वाहन चालकों के खिलाफ आगामी माह में भी अभियान चलाया जायेगा, जिससे वाराणसी महानगर में सुगम यातायात संचालन वा वाहन चालकों में अनुशासन के साथ ही जागरूकता भी लायी जा सके।