20 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया विवाहिता का शव
वाराणसी: कहते है कि जुर्म करने वाला चाहे कितना ही होशियार क्यों ना हो पर कोई ना कोई सुराख़ छोड़ ही देता है। ऐसा ही एक ताजा मामला शुक्रवार को वाराणसी के पिंडरा इलाके के फूलपुर थानाक्षेत्र स्थित सिंधोरा गांव का हैं, जहां पर एक विवाहिता की लाश शुक्रवार को उसकी कब्र से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी।
विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष द्वारा उसे दफना दिया था। इस कार्रवाई को अंजाम विवाहिता के पिता की गुहार पर किया गया है। इस मामले में जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र निवासी हैदर अली जो कि विवाहिता के पिता है ने बताया है कि मार्च 2018 में मेरी बेटी शबनम बानो का निकाह सिंधोरा के मन्नान शेख के साथ हुआ था पर शबनम की 11 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर मिली और हम जब तक वहां पहुंचते तब तक उसे दफना भी दिया गया था। यहाँ तक की पुलिस को भी इस बात के खबर नहीं दी गयी थी।
जिलाधिकारी से लगायी पोस्टमार्टम की गुहार
हमने फूलपुर थाने में इस सम्बन्ध में दहेज़ हत्या का केस दर्ज करवाने के साथ ही जिलाधिकारी से अपनी बेटी के पोस्टमार्टम की गुहार की भी अपील की थी। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेने के साथ ही कब्र में से बेटी का शव बाहर निकला गया। फूलपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही इस मामले के लिए ही विवाहिता के शव को कब्र खोदकर पोस्टमार्टम के लिए बाहर भी निकाला गया है। इस समस्त कार्रवाई प्रकिया के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ का जमावड़ा कब्रिस्तान में लगा रहा।