वाराणसी: अब भदोही में मिलेगी 20 घंटे बिजली
भदोही/वाराणसी: एक सितंबर से विद्युत विभाग द्वारा नया रोस्टर लागू कर दिया गया है। पिछले माह काफी शोर – शराबे के बाद नगर को रात की कटौती से मुक्त किया गया था पर नए रोस्टर में इसको फिर से प्रारंभ किया गया है। जिसको लेकर जनसामान्य में व्यापक प्रतिक्रिया हो रही है।
नए रोस्टर के मुताबिक इन समयों पर प्रभावी हुई है कटौती
नए रोस्टर के मुताबिक कुल 20 घंटे बिजली मिलेगी यह बात अधिशासी अभियंता बालक राम द्वारा बताई गयी। कटौती के नये रोस्टर के अनुसार दिन में 2.15 बजे से सायं 4.30 बजे और रात्रि 10.30 बजे से लेकर 12.15 बजे तक कटौती प्रभावी हुई है।
रोस्टर को लेकर जनसामान्य में हुई तीखी आलोचना
उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में रात की कटौती के रोस्टर को लेकर जनसामान्य में तीखी आलोचना हुई थी। अगस्त के रोस्टर में विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन और अधिकारियों से मांग के बाद रात की कटौती के बाद नगर को मुक्त कर दिया गया पर एक माह के बाद फिर से रोस्टर लागू किये जाने से जनसामान्य में खासा असंतोश व्यापत है।
नागरिकों द्वारा बतायी गयी यह बात
10 सितंबर के बाद विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं ऐसा नागरिकों द्वारा कहा गया हैं। वही दूसरी तरफ श्रमिक वर्ग एवं बुनकर वर्ग द्वारा जो की सरे दिन काम करने के बाद नींद लेना चाहते हैं पर नये रोस्टर के हिसाब से उनको आधी रात के बाद तक जाग कर ही व्यतीत करनी होगी।
हर तबका होगा प्रभावित
सब मिलाजुलाकर हर वर्ग और तबका रात को होने वाली कटौती से प्रभावित होगा। लोगों में व्यापक प्रतिक्रिया नए रोस्टर को लेकर चल रही है। विधायक से रात की कटौती पर पुन:विचार करते हुए लोगों ने सांसद के सामने रात की कटौती से मुक्त कराये जाने की मांग रखी है। नए रोस्टर के विरुद्ध दूसरी तरफ राजनीतिक दल आंदोलन की तैयारी करने में जुटे हुए हैं।