वाराणसी पहुंचे CM Yogi, लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी पहुंचे CM Yogi, लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन का करेंगे लोकार्पण

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री संग्रहालय का उद्घाटन करने राज्‍यपाल संग वाराणसी पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ। गुरुवार करीब 11:30 बजे राजकीय विमान से वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतररराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे।

यहां राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह सहित करीब दर्जनभर नेताओं ने स्वागत किया। उसके बाद राज्यपाल व सीएम मुख्य टर्मिनल भवन में स्थित वीआईपी लाउंज में कुछ देर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान CM Yogi ने बीते दिनों बीएचयू में हुए उपद्रव के बारे में स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से जानकारी ली।

सूचना के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि बीएचयू का मामला अब पूरी तरह शांत है। यहां से CM Yogi और अन्य नेता हेलीकॉप्टर से रामनगर के लिए प्रस्थान कर गए। बता दें कि राज्यपाल व सीएम योगी रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर स्मृति भवन संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वे संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

वाराणसी आने वाले सैलानी अब रामनगर में सिर्फ महाराज बनारस का किला ही नहीं बल्‍कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री की कुटिया भी देख सकेंगे। जी हां गुदड़ी के लाल के नाम से मशहूर देश के दूसरे प्रधानमंत्री और काशी की शान लाल बहादुर शास्त्री जी के पैतृक आवास पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और देश की जनता के लिए लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास, स्मृति संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे।

जल्द ही बनेगा शास्त्री जी का ‘वार रूम’

शास्त्री जी के पुत्र सुनील शास्त्री ने बताया कि इसके बाद हम जल्द ही लाल बहादुर शास्त्री के वार रूम का निर्माण करने जा रहे हैं। यह एक ऐसा संग्रहालय होगा जिसमे बाउजी के कार्यकाल में हुई पकिस्तान की लड़ाई में उनके द्वारा दिए गए भाषणों, संदेशों, उनकी यात्राओं, उनके रेडियो संदेशों को संजोया जाएगा। ताकि लोग उस समय को जी सकें और जान सकें की कैसे प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने लड़ाई को सम्भला था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles