12वीं के छात्र की साइकिल के ट्यूब से गला घोंटकर की गयी हत्या
वाराणसी: इंटरमीडिएट के छात्र अमित यादव (18) की साइकिल की ट्यूब से गला कस कर लंका थाना अंतर्गत सीरगोवर्धनपुर में हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की सुबह अमित लकी लाश बीएचयू चौकी के निकट देखा गया तो पुलिस सहित परिजनों को भी सूचित किया गया। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है।
पड़ोसी ने दी थी जान से मार की धमकी
वहीं घरवालों का कहना है कि पड़ोसी छोटू यादव ने दो दिन पूर्व ही अमित को जान से मार डालने की धमकी दी थी। पुलिस अमित की हत्या की वजह आशनाई सहित अन्य कारणों को मानकर उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर घटना के मामले की तह तक जानने की कोशिश में लगी हुई है। हम आपको बताते चले कि सीरगोवर्धनपुर निवासी लालबहादुर यादव जो की बीएचयू में संविदा कर्मी है के दो पुत्रो सहित दो पुत्रिया भी है जिनमें से अमित दूसरे नंबर पर था शुक्रवार की सुबह अमित जब अपने घर पर नहीं दिखाई पड़ा तो घरवालों को लगा कि वह रोज की भांति टहलने गया होगा। अमित सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज का छात्र था।
बीएचयू पुलिस चौकी के पीछे मिली अमित की लाश
इन सबके पश्चात ग्रामीणों से पता लगा कि बीएचयू पुलिस चौकी के पीछे अमित की लाश पड़ी हुई है। गले मे साइकिल की ट्यूब लिपटी हुई थी और गहरा निशान बना हुआ था। वारदात को देखते हुए ऐसा लगता है कि अमित की हत्या से पहले उसके एवं हत्यारों के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। साथ ही लगता है कि दो या तीन लोग अमित की हत्या में शामिल हो सकते हैं। लालबहादुर एवं उसके पिता रामाधीन ने बताया कि तकरीबन चार बजे अमित घर से निकला था। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उसे किसी ने फोन करके बुलाया था।
चंद घंटों के सीएम दौरे बाद हुई घटना
लंका पुलिस वारदात के संबंध में सीरगोवर्धनपुर निवासी एक युवक और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ दो दिन पहले अमित को दी गई धमकी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। लंका पुलिस खबर मिलते ही डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना की। अमित की हत्या की खबर की मिलते ही उसके कई दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का मानना है कि आईपीएल में सट्टेबाजी भी विवाद का वजह हो सकती है।
पुलिस अधिकारियों के कसे गए पेंच
हम आपको बता दे कि गुरुवार को शहर आये सीएम योगी तो कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे थे।
सीएम के लखनऊ रवाना होने के चंद घंटे बाद ही शुक्रवार की सुबह छात्र की हत्या से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गयी है। इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या से मामले के जुड़े होने के कारण लखनऊ से भी जवाब तलब किया जा रहा है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश वारदात की तह तक जाकर देने का दिया गया है।