वाराणसी: तीन दिवसीय जीआई ट्रेड फेयर आज से शुरू
वाराणसी: शुक्रवार से तीन दिवसीय जीआई ट्रेड फेयर ग्लोबल इंडिकेशन एवं हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ प्रारम्भ हो रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन कैंटोनमेंट स्थित रॉयल लॉन में कराया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छठा बिखेरी जाएगी। यह आयोजन शॉपिंग कार्ट 24 डॉट काम की तरफ से रहेगा।
10 जीआई उत्पादों को प्रदर्शनी में रखा जा रहा है
प्रतीक बी सिंह आयोजन मंडल ने बताया कि इसमें एक साथ बनारस के 10 जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें लोग भिन्न – भिन्न उत्पादों के स्टॉल पर हस्तशिल्प देखने सहित समझ सकेंगे साफ्ट स्टोन, वुडेन क्राफ्ट, गुलाबी मीनाकारी, ब्लैक पार्टरी, वॉल हेंगिग, जरीदोजी, हस्तनिर्मित दरी, गलीचा सहित आदि भी हस्तशिल्प संबंधित स्टॉल होंगे।
एनजीओ की तरफ से की जाएगी उत्पादों की प्रदर्शनी
इस मेले में इन सबके अलावा उत्पादों की प्रदर्शनी भी एनजीओ की तरफ से की जाएगी। 12 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे से प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया। तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में भिन्न – भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक दिन होंगे।
समापन समारोह में खादी व सिल्क फैशन शो है
हम आपको बताते चले कि ए मल्हार शुक्रवार शाम को होगा जिसमें उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पोते का शहनाई वादन तारक नाथ मिश्र व सूफी गायन पूजा गैतोंडे का होगा। साथ ही डांडिया का कार्यक्रम 13 को होगा। वही 14 को समापन समारोह में खादी व सिल्क फैशन शो सहित फ्यूजन डांस व अन्य आयोजन भी होंगे। सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक इस प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। वही शाम के लिए शुल्क निर्धारित किया जा चुका है।