काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
वाराणसी: ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो अभी- अभी तो सत्र प्रारम्भ ही हुआ था और इतनी जल्दी परीक्षाएं प्रारम्भ भी हो रही है। शुक्रवार से बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है। विधार्थियो द्वारा 12 अक्तूबर से लेकर तीन नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा सकता है।
विलंब शुल्क के साथ इन तारीखों तक कर सकते है आवेदन
साथ ही 4 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन किया जा सकता है। 11 से 15 नवंबर तक वहीं एक हजार रुपये विलंब शुल्क देकर विधार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं।
इन पाठ्यक्रम में भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
हम आपको बताते चले कि आज से काशी विद्यापीठ के विभिन्न पाठ्यक्रम शाखाओं में परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। जिनमें बीएससी टेक्सटाइल एंड हैंडलूम, बीसीए, बीबीए, एलएलबी व एमसीए प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर, एमए, एमकॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एफएफए, एमम्यूज, एमएड, एमपीएड, बीएड, बीपीएड व एलएलएम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर शामिल है।
ई बैंकिंग के माध्यम से जमा हो सकेगा परीक्षा शुल्क
बता दे कि बैंक में चालान/ ई बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि इवेट विद्यार्थियों के लिए 15 नवंबर होगी। वहीं अंतिम तिथि 16 नवंबर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करने की सुनिश्चित कर दी गई है। 17 नवंबर तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संकाय, विभाग व महाविद्यालय में जमा करनी होगी।
बताते चले कि आज शाम से चुनाव प्रचार काशी विद्यापीठ में थम गया है 14 अक्तूबर को मतदान होगा।