काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराएगी अहमदाबाद की कंपनी
वाराणसी: अहमदाबाद की कंपनी एचसीपी इंडिया लिमिटेड की देखरेख में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा। गुरुवार की शाम कंसलटेंट कंपनी का चुनाव वीडीए के सभागार में खोली गई फाइनेंसियल बिड से सुनिश्चित किया गया। जहां कुल 79.6 अंक एचसीपी को मिले तो वहीं 69.6 अंक दूसरी कंपनी प्लानर इंडिया को मिले। इस बिड के खुलने के साथ ही एचसीपी के काम करने की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित कर दी गई। अब पीएम मोदी इस कॉरिडोर के निर्माण का शुभारंभ अगले महीने करेंगे।
प्री बिड में लिया हिस्सा
मंदिर प्रशासन की तरफ से ग्लोबल टेंडर विश्वनाथ मंदिर से मणिकर्णिका घाट और वहां से दशाश्वमेध घाट तक कुल 25 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए कंसलटेंट कंपनी के लिए निकला गया। कुल चार कंपनियों ने इसकी प्री बिड में हिस्सा लिया पर एचसीपी इंडिया लिमिटेड और बनारस की प्लानर इंडिया सिर्फ यह दो कंपनियां ही टेक्निकल बिड में पहुंची।
प्रजेंटेशन दो कंपनियों द्वारा दिया गया
इन दोनों ही कंपनियों द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया। शासन की तरफ से मात्र दो कंपनियां होने कारण अनुमति मांगी गई। फाइनेंसियल बिड में अनुमति मिलने के बाद इन कंपनियों को सम्मलित किया गया। गुरुवार की शाम को यह फाइनल बिड खोली गई। जिसमें एचसीपी को फाइनेंसियल का 20 और टेक्निकल का 80 प्रतिशत अंक के आधार पर कुल 79.4 एवं 69.6 अंक प्लानर इंडिया को मिले।
पांच सदस्यों की कमेटी की गई नियुक्त
इस पर एचसीपी को कंसलटेंट पांच सदस्यों की कमेटी ने नियुक्त किया। पूरे समय वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए कराई गई। वहीं मंदिर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि एचसीपी को टेंडर के नियमों को ध्यान में रखते हुए बिड खोलकर फाइनल किया गया। निर्माण कार्य भी जल्दी ही प्रारम्भ किया जाएगा।