दुर्गा पंडाल में डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़े
वाराणसी: माता की पूजा का पर्व इन दिनों जोरो – शोरों से चल रहा है। हर तरफ पंडाल सज गए है। मंगलवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र उमरहां बाजार में शिवम दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में स्थापित दुर्गा पंडाल में बज रहे डीजे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस वजह से दोनों पक्षों में लड़ाई – झगड़ा हुआ। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को हुई वह घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा कर शांत करवाया।
आरोपियों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई
हम आपको बताते चले कि पुलिस के अनुसार संबंधित मामले को तूल देने वाले आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। हुआ यह कि उमरहां बाजार स्थित दुर्गा पंडाल में डीजे बज रहा था। इन सबके बीच दूसरे पक्षों के लोग अपने उपासना स्थल में गए थे। जिस कारण उनको डीजे की ज्यादा आवाज से परेशानी हो रही थी।
युवक ने शुरू कर दी कहासुनी
दीपक जायसवाल के घर की छत पर पंडाल से तकरीबन सौ मीटर दूर डीजे का बिजली कनेक्शन लगा हुआ था। फिर दूसरे पक्ष का युवक डीजे का कनेक्शन बंद कराने को लेकर दीपक के घर पहुंचा और वहां जाकर कहासुनी प्रारम्भ कर दी।
ग्रामीणों ने सौ नंबर पर किया फोन
वहीं मामले की नजाकत को देखकर ग्रामीणों ने सौ नंबर पर फोन किया जिससे पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर जा पहुंची। चौबेपुर थानाध्यक्ष ने मामले के संबंध में बताया कि फिलहाल मौके पर शांति का माहौल है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन शरारती तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने माहौल खराब किया।