वाराणसी: वक्फ बोर्ड की दीवार तोड़ने का आरोप, देर रात मचा हड़कंप
वाराणसी: गुरुवार की देर रात को मुस्लिम समाज के लोगों ने छत्ता द्वार पर रेड जोन में वक्फ बोर्ड की दीवार तोड़ने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रारम्भ कर दिया। देखते ही देखते इस समस्त मामले से भीड़ इतनी बढ़ गई कि चौक से गोदौलिया के मार्ग पर जाम लग गया। मामले की खबर मिलते ही नौ थानों की फोर्स सहित एसीएम तृतीय समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर जा पहुंचे एवं मामले को भी शांत करवाया साथ ही ध्वस्तीकरण भी रोक दिया गया।
भवन तोड़ने का काम है जारी
हम आपको बताते चले कि वक्फ बोर्ड की जमीन के बगल में विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए भवन तोड़ने का काम छत्ता द्वार के आगे रेड जोन में किया जा रहा है। वहीं देर रात भवनों सहित वक्फ बोर्ड की जमीन से ईट-पत्थर एवं मलवा हटाने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज के लोग छत्ता द्वार जा पहुंचे।
माहौल को ठेकेदार कर रहे है खराब
बताते चले कि जल्द ही वहां अच्छी – खासी भीड़ लग गई एवं आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी गई। वहीं दूसरी तरफ जमा हुई भीड़ की माने तो ठेकेदार जानबूझकर माहौल को खराब करने का प्रयत्न कर रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं भूमि में से ईंट-पत्थर भी बिना इजाजत लिए ही वहां से हटाए जा रहे हैं।
वार्तालाप कर भीड़ को समझाया गया
बता दे कि मामले की खबर मिलते ही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद साहित सीओ भेलूपुर सत्येंद्र तिवारी एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी ने वार्तालाप कर भीड़ को समझाने का प्रयत्न किया। जिसके बाद मुतवल्ली एजाज मोहम्मद ने मुस्लिम समाज की तरफ से चौक थाने में तहरीर दी व पुलिस द्वारा भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।