वाराणसी: क्रॉकरी गोदाम में लगी भीषण आग हुआ लाखों का नुकसान
वाराणसी: गुरुवार की रात सवा दो बजे के तकरीबन चौक थाना के दालमंडी स्थित व्यापारी राशिद के क्रॉकरी के गोदाम में आग लग गई। मौके की खबर मिलते ही घटनास्थल पर रात के सवा दो बजे से ही दमकल विभाग की एक-एक करके 15 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए जा पहुंची। शुक्रवार की सुबह 5:20 बजे के तकरीबन लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लाखों के नुकसान की है आशंका
हम आपको बताते चले कि आग लगने के कारण लाखों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। वैसे अभी तक आग लगने के कारण की वजह साफ नहीं हो पाई है। सबसे पहले देखने के रूप में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। इन सबके बीच मोहल्ले में चारों तरफ हड़कंप की स्थिति व्यापत हो गई थी।
आग फैलने न पाए रहा इस बात का ध्यान
वहीं दमकल कर्मियों की माने तो यह इलाका संकरा और घनी आबादी वाला होने के कारण लगी आग को बुझाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा। सारा ध्यान इसी बात की तरफ रहा कि कहीं किसी भी गलती के चलते अगल-बगल की दुकानों एवं गोदामों तक आग फैलने न पाए।
अन्य व्यापारियों ने बंधाया ढांढस
बता दे कि दूसरी तरफ राशिद ने बताया कि वह क्रॉकरी के अलावा गैस चूल्हा एवं स्टोव बेचने संबंधित काम भी करता हैं। रात 10 बजे के तकरीबन गुरुवार को जब गोदाम बंद हुआ तो सब कुछ सही था पर एकाएक इतनी ज्यादा आग कैसे लग गई यह बात किसी को भी समझ नहीं आ रही है। वहीं व्यापारी राशिद का रो – रोकर हाल बेहाल हो गया था। राशिद को क्षेत्र के अन्य व्यापारीयों ने ढांढस बंधाया।