वाराणसी: रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में हुआ हादसा, श्रमिक के पेट में रॉड घुसने से हुई मौत
वाराणसी: शुक्रवार को लोहता स्थित रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में घटित हुई एक घटना। मजदूर छेदी राजभर (35) के पेट में काम करने के दौरान राड घुस गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद छेदी के साथ काम करने वाले मजदूर उसे लेकर भागने लगे तभी धन्नीपुर में थानाध्यक्ष लोहता ने उन्हें धर दबोचा। इन सबके बाद लोहता थाने के सामने परिजनों ने मुआवजे के लिए जाम लगा दिया।
एक घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया शव
हम आपको बताते चले कि जब पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकार से हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिलाया गया तब जाकर एक घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ अनीता जो कि छेदी की पत्नी है कि तहरीर पर लोहता थाने में फैक्ट्री मालिक मेसर्स खेमचंद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित शव छुपाने के मामले व अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लोहता के ऊंचगांव में परिवार सहित रहता था छेदी
बता दे कि पत्नी अनीता देवी व तीन बच्चों के साथ बड़ागांव थाना अंतर्गत घोघली का मूल निवासी छेदी अपने ससुराल लोहता के ऊंचगांव में रहता था। घरवालों की माने तो स्लीपर फैक्ट्री जो कि लोहता में स्थित है में काम के दौरान छेदी के पेट में राड घुस गया तब उसके साथ काम करने वाले साथी उसे लेकर निजी अस्पताल में गए जहां पर उसको मृत बताया गया।
थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई जानकारी
इन सबके बीच छेदी की मृत्यु की खबर पुलिस को दे दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष लोहता राकेश सिंह उसकी जांच – पड़ताल प्रारम्भ कर दी। थानाध्यक्ष को यह जानकारी प्राप्त हुई कि छेदी को दो लोग बाइक में बीच में बैठाकर उसके ससुराल की तरफ भाग रहे हैं तो उन्होंने उसका पीछा किया और उन्हें पकड़ कर अपने साथ थाने ले गए।
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
इस बात की खबर जैसे ही छेदी के घरवालों को मिली वह भी वहां जा पहुंचे एवं फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ ही मुआवजे की भी मांग रखी और जाम लगा दिया। इस मामले के संबंध में थानाध्यक्ष लोहता ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।