काशी की संस्था गुड़िया को अमिताभ बच्चन ने दिए 25 लाख रुपये
वाराणसी। सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने काशी की संस्था गुड़िया को 25 लाख रुपये दिए। बिग बी सिर्फ पर्दे पर ही शहंशाह नहीं हैं बल्कि वह दिल से भी शहंशाह हैं। इस बात का परिचय देते हुए बिग बी ने काशी की संस्था गुड़िया को 25 लाख रुपये दिए। अमिताभ बच्चन ने वाराणसी के गुडि़या नामक संस्था को कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर गुडि़या संस्था के अजीत सिंह और उनकी टीम को आर्थिक सहयोग का वादा किया था। अपने वादे के अनुसार अमिताभ बच्चन के तीन ड्राफ्ट के जरिये 25 लाख रुपये की मदद 25 अक्तूबर को संस्था को प्राप्त हुई है।
कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया था
अमिताभ बच्चन को अजीत सिंह ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया है। बीते तीस साल से मानव तस्करी के खिलाफ कार्य कर रही काशी की गुडि़या संस्था के अजीत सिंह और उनकी टीम ने 19 अक्तूबर के केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया था। अमिताभ बच्चन से केबीसी के शूटिंग के दौरान अजीत सिंह ने व्यक्तिगत रूप से उनसे मदद करने का आग्रह किया था, जिसे महानायक ने तहे दिल से स्वीकारा। अमिताभ बच्चन ने आर्थिक मदद के तौर पर 25 लाख रुपये की मदद की है।
बिग बी एक वीडियो मैसेज भी जारी करेंगे
गुडि़या संस्था के अजीत सिंह ने बताया कि अमिताभ जी ने अपना वादा पूरा किया है। मानव तस्करी पर जागरूकता अभियान के तहत अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो मैसेज भी जारी करने का वादा किया है। इसके लिए हमने अपनी ओर से पूरी जानकारी उन्हें उपलब्ध करा दी है। अब इंतजार है तो इस वादे के पूरे भी होने का। इसके साथ ही बिग बी दूसरों से भी फंड अरेंज कर उनकी मदद करने का वादा पूरा करने में लगे हैं।