वाराणसी : काशी की शान को अब मान महल के वर्चुअल म्यूजियम में देखा जा सकेगा

वाराणसी : काशी की शान को अब मान महल के वर्चुअल म्यूजियम में देखा जा सकेगा

वाराणसी। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की ओर से वाराणसी के गंगा तट पर स्थित मान महल में वर्चुअल म्यूजियम बनाया जा रहा है। मान महल में वेधशाला के नीचे बने भवन के हाल और तीन कमरों में यह संग्रहालय होगा। इनमें 12 प्रोजेक्टर लगाए गए हैं। इस म्यूजियम में पर्यटक काशी की कला, धर्म और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। भवन की दीवारों को इस तरह से तैयार किया गया है, ताकि प्रोजेक्टर के माध्यम से उन पर काशी की धार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जा सके।

राजा मान सिंह ने करवाया था निर्माण

आमेर के राजा मान सिंह द्वारा 1600 ईस्वी में बनवाया गया मान महल पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है। इस वर्चुअल म्यूजियम का निर्माण राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की ओर से करवाया जा रहा है। म्यूजियम में काशी के घाट, मंदिर, गलियां, राम नगर की रामलीला, नाटी इमली का भरत मिलाप, तुलसी घाट की नाग नथैया, साड़ी बुनने की कला, काष्ठ कला और गंगा आरती को भी दर्शाया जाएगा। प्रवेश द्वार पर भगवान शंकर की प्रतिमा होगी, जहां घंटी बजाते ही भगवान पर पुष्पवर्षा होगी।

घूमने के लिए अभी सिर्फ लगता है 25 रुपये का टिकट

संस्कृति विभाग की फिल्मांकन की जिम्मेदारी पंकज पाराशर और सिद्धार्थ राय जैसे प्रमुख प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को दी गई है। प्रोजेक्टर पर चलने वाली फिल्म का फिल्मांकन भी अंतिम चरण में है। पुरातत्व विभाग के उप निदेशक डॉ. नीरज सिन्हा का कहना है कि यह वर्चुअल म्यूजियम देश में अपनी तरह का इकलौता होगा। यह काशी की कला, धर्म और संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। मान महल घूमने के लिए अभी 25 रुपये का टिकट लगता है। वर्चुअल म्यूजियम के बाद टिकट की कीमत बढ़ेगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles