वाराणसी: फिल्म सिटी का जल्द होगा निर्माण, प्रतिभाओं को मिलेगा उचित मार्गदर्शन
वाराणसी: बनारस से ना जाने कितने ही जाने – माने लोग अपनी अलग – अलग प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर आगे निकले है। वाराणसी में असंख्य प्रतिभाओं ने अपना दम – खम दिखाकर बनारस का नाम सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऊंचा किया है। बनारस में बहुत सी प्रतिभाएं तो पदम् श्री व भूषण तक से सम्मानित हो चुकी है।
केंद्र सरकार के सहयोग से फिल्म सिटी के निमार्ण की योजना
अब बनारस में सिटी से 40 किलोमीटर दूर 300 एकड़ भूमि पर राज्य एवं केंद्र सरकार के सहयोग से होने जा रहा है मुुंबई फिल्म फेडरेशन की तरफ से फिल्म सिटी के निमार्ण की योजना है। मलदहिया स्थित होटल में शुकवार को संस्था की तरफ से आयोजित प्रेसवार्ता में फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि एक ब्रांच ऑफिस खोला जाएगा बनारस में जहां पर स्थानीय और आस-पास के क्षेत्रों के युवाओं सहित कलाकारों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देख-रेख में उचित मार्गदर्शन सहित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभाओं को निखारा व तराशा जाएगा
हम आपको बताते चले कि वहीं महासचिव अशोक दूबे ने बताया कि मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को काम की तलाश में भटकना पड़ता है सिर्फ इतना ही नहीं जब इन प्रतिभाओं को सही मंच नहीं मिल पता है तो यही प्रतिभाएं गुमनामी के अंधेरे में गुम भी हो जाती है। मुंबई फिल्म फेडरेशन के यहां पर आने के बाद अनगिनत प्रतिभाओं को अच्छा प्लेटफार्म मिल जाएगा जहां पर उनकी प्रतिभाओं को निखारा व तराशा जाएगा। जिससे उनकी प्रतिभाओं को उचित स्थान मिल जाएगा।