वाराणसी: बंद हवालात में काटी युवक ने हाथ की नस और गर्दन
वाराणसी: गुरुवार को चेतगंज थाने की हवालात में मोबाइल चोरी के आरोप में दालमंडी निवासी साजिद (30) ने स्वयं की हाथ की नस और गर्दन किसी धारदार वस्तु से काट ली। पुलिसकर्मियों के साजिद की लहूलुहान स्थिति को देख हाथपांव फूल गए।
परिजनोें ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
हम आपको बताते चले कि जल्दी-जल्दी में उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी स्थिति खतरे से बहार बताई गई है। दूसरी तरफ साजिद के परिजनोें ने घटना की खबर मिलने पर प्रताड़ना का आरोप चेतगंज थाने के पास सड़क जाम कर दिया। सभी को समझा बुझाकर पुलिस द्वारा शांत करवाया गया। बुधवार को चोलापुर पुलिस की अभिरक्षा में इससे पूर्व अभियुक्त राजू ने अपने पेट पर धारदार वस्तु से वार कर स्वयं को जख्मी करते हुए दिया था।
नई सड़क इलाके में लगता था दुकान
चेतगंज पुलिस के अनुसार साजिद जो कि दालमंडी निवासी है वह कपड़े की दुकान नई सड़क इलाके में लगाता है। वहीं पुलिस को कुछ लोगों द्वारा उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर सौंपा गया है। इन सबके दौरान उसने स्वयं को हाथ के कड़े से जख्मी कर दिया। दूसरी तरफ साजिद के घरवालों के अनुसार उसे झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है इसी वजह से उसने स्वयं को किसी तेज धारदार वस्तु से जख्मी किया है।
तेलियाबाग निवासी ने दी थी तहरीर
इस मामले के संबंध में थानाध्यक्ष चेतगंज ने बताया कि साजिद को तेलियाबाग निवासी एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर हवालात में लाकर बैठाया गया था। इसके बीच ही उसने स्वयं को जख्मी कर दिया। मंडलीय अस्पताल में फिलहाल उसका इलाज करवाया जा रहा है।