जिला जेल के पीछे चाय विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के पीछे चौंकाने वाली वजह

जिला जेल के पीछे चाय विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के पीछे चौंकाने वाली वजह

वाराणसी: गुरुवार की रात चाय विक्रेता पप्पू यादव (40) की जिला जेल के पीछे खजुरी में गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस अभी जेएचवी मॉल में दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए जुटी ही थी कि तभी 24 घंटे बाद ही यह घटना घटित हो गई।

पट्टीदार विवाद बताई गई मामले की वजह

हम आपको बताते चले कि पप्पू के दरवाजे पर बाइक सवार दो बदमाश पहले से ही घात लगाए हुए थे। बाइक से दोनों बदमाश पप्पू के वहां पहुंचते ही दो गोली उसके सीने और गर्दन पर मारकर भाग गए। इस घटना के होने का कारण घर के पास स्थित जमीन को लेकर पट्टीदार विवाद बताया गया है। कैंट थाने में पट्टीदार राजा के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा पप्पू के बड़े भाई दयाराम की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

ताड़ीखाना तिराहा के पास थी पप्पू की दुकान

पप्पू जो कि कैंट थाना अंतर्गत खजुरी निवासी है उसकी ताड़ीखाना तिराहा के समीप चाय की दुकान भी है। बताया जा रहा है कि पत्नी आरती को रात 11:55 बजे जब पप्पू बाइक से घर आया तो दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। जब तक पप्पू की पत्नी आरती दरवाजा खोलती तब तक बदमाश पप्पू पर फायरिंग कर भाग चुके थे। जैसे ही गोली की आवाज आरती सहित अन्य लोगों को आई वह भागते हुए मौके पर जा पहुंचे एवं पप्पू को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाने के साथ ही पुलिस को सूचित भी किया।

डॉक्टरों ने रेफर किया बीएचयू ट्रॉमा सेंटर

पप्पू को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बीएचयू मोर्चरी हाउस में पप्पू के शव को रखवाया गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी एसपी क्राइम सहित क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह एवं कैंट थाने की पुलिस को लगी वह घटनास्थल पर जा पहुंचे। एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि दो टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लगाई गई है।

नामजद आरोपियों ने दी थी कई बार धमकी

बता दे कि घरवालों ने कहा कि पप्पू को नामजद आरोपियों ने कई बार देख लेने की धमकी जमीन विवाद को लेकर दी थी। पुलिस ने जब घटना के बाद छापेमारी की तो पता चला कि घर छोड़ कर आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए है। दूसरी तरफ पप्पू की पत्नी आरती का रोकर हाल बेहाल है तीनों बच्चे आयुष, यश और आयुषी रो रहे है और सवाल कर रहे है कि पापा को क्या हुआ है एवं उन्हें लेकर लोग कहां गए हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles