केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा सुदृण अर्थव्यवस्था में बनारस का अहम् योगदान
वाराणसी:केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बनारस के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मेरा दावा है कि देश की सुदृण अर्थव्यवस्था में बनारस का अहम् योगदान है। आगे उन्होंने कहा कि समस्त देश में बनारसी साड़ियों की साख है। अर्थव्यवस्था में रोजगार के नए अवसर सृजित होने के बाद इसकी धाक में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
देश की अर्थव्यवस्था के लिए है महत्वपूर्ण दिन
केंद्रीय मंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम जो कि बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में आयोजित किया गया था में अपनी बात रखते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है देश की अर्थव्यवस्था के लिए। बैंक से सरल तरीके से कम समय में नई योजना में इस श्रेणी के उद्यमियों को जरूरत पड़ने पर ऋण उपलब्ध होगा। एक करोड़ से ज्यादा देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मौजूद हैं।
बेरोजगारी से लड़ने के लिए उद्यमों को बढ़ावा देना होगा
इन सबके साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्यमों को बढ़ावा देना होगा बेरोजगारी से लड़ने के लिए। केंद्र की मोदी सरकार ने बैंकों में ऋण लेने में राजनीतिक पैरवी को खत्म कर दिया है। साढ़े चार वर्षों में पीएम ने यह कमाल कर दिखाया है। आगे उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से विकास कर रही है यह बात सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अर्थशास्त्री मानने लग गए है। 2.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है इस समय भारत की अर्थव्यवस्था।
बनारस के प्रति अपने लगाव को किया व्यक्त
बनारस के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी आप लोगों के बीच 10 से 15 वर्षों बीच रहूंगा। मैं जहां भी रहूं पर अपनी जड़ों से सदैव जुड़ा रहूंगा। उन्होंने 24 वर्ष तक बनारस में रहने सहित यहां की गलियों की भी बात कई मर्तबा की। आगे उन्होंने कहा कि आप लोगो से आज इस एमएसएमई की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सिर्फ उद्योगों पर भी चर्चा करूंगा आप जो चाहे वह प्रश्न कर सकते है पर मुझे पता है बनारस के लोग नहीं पूछेंगे। कार्यक्रम के पश्चात गृह मंत्री वहां उपस्थित लोगों से आत्मीयता द्वारा मिले सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने उनके साथ फोटो व सेल्फी भी ली।