वाराणसी में आज होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन मंत्री और राज्यपाल राम नाईक
वाराणसी: भदोही में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित राज्यपाल राम नाईक और तीन मंत्री भी शुक्रवार यानि आज शहर में मौजूद हैं।
गृहमंत्री 59 मिनट ऋण कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
हम आपको बताते चले कि एमएसएमई की तरफ से बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में 59 मिनट आयोजित ऋण कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपनी भागीदारी देंगे। इन सबके बाद वह सिगरा स्थित हर्षपाल कपूर साहित विंध्यवासिनी नगर कालोनी स्थित भाजपा नेता श्रीप्रकाश शुक्ल के आवास पर भी जाएंगे।
ताज होटल में करेंगे रात को आराम
बता दे कि वह कैंटोमेंट स्थित ताज होटल में रात को ठहर आराम करेंगे। शनिवार को वह दर्शन पूजन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सहित कालभैरव व संकटमोचन मंदिर में करेंगे और फिर 12 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। ज्ञात करावा दे कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इनके अलावा पहले ही बनारस आ जाएंगी। जिसके बाद भदोही में आयोजित एमएसएमई की कार्यक्रम में भागीदारी देने के उपरांत वह शाम को मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगी।
दीनदयाल हस्तकला संकुल में जाएंगे नगर विकास मंत्री
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक हिस्सा लेने के लिए यहां पर आए हुए हैं। वह दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। दूसरी तरफ दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जाएंगे। वह ट्रेन द्वारा लखनऊ से कैंट स्टेशन पर आएंगे। गुरुवार को ही जिला प्रशासन के पास सभी के शहर में आगमन का प्रोटोकाल आ गया था।