वाराणसी: बीएचयू परिसर में दो छात्राओं संग छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी: आज कल जहां देखों वहां कुछ ना कुछ छेड़खानी से जुड़ी घटनाएं घटित होती ही रहती है। ऐसे में एक बार फिर से दो छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला बीएचयू परिसर में हुआ। घटना तब घटित हुई जब दोनों छात्राएं गुरुवार को आईआईटी बीएचयू के अपने एक दोस्त के संग किसी कार्य से बहार गई हुई थी। लंका पुलिस ने बीएचयू के ही तीन छात्रों पर मारपीट सहित छेड़खानी व बलवा करने का मुकदमा आईआईटी बीएचयू में विश्वकर्मा हॉस्टल में रहने वाले छात्र की तहरीर पर दर्ज किया है।
एलबीएस हॉस्टल के कुछ छात्रों पर लगाया आरोप
हम आपको बताते चले कि लंका पुलिस को दी तहरीर में आईआईटी बीएचयू के छात्र पीयूष यादव ने बताया है कि वह एक रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए अपनी दो महिला मित्रों के साथ गया हुआ था। महिला मित्रों पर छींटाकशी करने का आरोप एलबीएस हॉस्टल के ही कुछ छात्रों पर आरोप लगाया है। बताया कि जब वह अपनी महिला मित्रों पर हुए छींटाकशी पर विरोध जताने लगे तो उन छात्रों द्वारा जान से मार डालने की धमकी भी दी गई। पीयूष ने बताया कि जब वह यहां से जैसे तैसे कर आईआईटी बीएचयू परिसर में जा पहुंचे तो पहले एक महिला मित्र के साथ उन युवकों ने अपने दस अज्ञात साथियों के साथ मिल दुर्व्यवहार किया। इस मामले के संबंध में लंका पुलिस ने पीयूष की तहरीर पर बीएचयू के एलबीएस हॉस्टल में रहने वाले सचिन उन्याल, आशीष कुमार सिंह, शुभम द्विवेदी सहित दस अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है एवं मामले की जांच कर रही है।