पीएम दौरे की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपीजी की टीम आज होगी बनारस में
वाराणसी: 12 नवंबर के पीएम मोदी के दौरे के लिए सोमवार को यानि की आज स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी शहर में आएंगे। वहीं टीम दौरे के कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचकर जाएगी। एसपीजी की टीम एक बार फिर वापस दीपावली के बाद आएगी।
सुरक्षा के इंतजाम को जांचेगी टीम
प्राप्त सूचना के अनुसार हरहुआ एवं रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा सहित सुरक्षा के इंतजाम को भी टीम जांचेगी। वहीं सूत्रों के अनुसार सर्व प्रथम बैठक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसपीजी की टीम आने के बाद की जाएगी।
बैठक के दौरान जानेंगे कार्ययोजना
बता दे कि वह कार्यक्रम स्थल के बारे में बैठक के दौरान कार्ययोजना को भी जानेंगे। साथ ही उस हेलीपैड को जाचेंगे जो कि पीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए बनाई गई है। सिर्फ इतना ही नहीं उस सड़क मार्ग से जाने वाले रास्ते के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे जो मौसम खराब होने की स्थिति में जाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
संदिग्ध पर रखी जाएगी नजर
हम आपको बताते चले कि उस मंच की भी जांच की जाएगी जो कि संबोधन के लिए बन रहा है। लोकल खुफिया एजेंसी सहित इंटेलिजेंस व सभी खुफिया एजेंसियों ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानकारी हासिल करना प्रारम्भ कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं समस्त संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाएगी।
सीएम दिवाली बाद आ सकते हैं तैयारी देखने
सीएम योगी भी पीएम आगमन से पूर्व समस्त तैयारियों का देखने के लिए शहर में आ सकते हैं। सीएम योगी दीपावली के बाद जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की समीक्षा के साथ एक बार फिर से उनका निरीक्षण भी कर सकते हैं। बता दे कि वाराणसी के अधिकारियों से सीएम ने पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की है।