वाराणसी: असलहे के दम पर दुकानदार और बाइक सवारों को लूटा
वाराणसी: शनिवार को बड़ागांव थाने में एसएसपी ने चौकी प्रभारियों से दो टूक कहा कि अपराध रोकने के लिए हर तरह की कोशिश की जाए। रात 10 बजे के तकरीबन इसके मात्र 10 घंटे बाद ही कूड़ी गांव के पास बदमाशों द्वारा असलहे के दम पर भयभीत कर बाइक सवार तीन लोगों से नगदी सहित दो मोबाइल लूट लिए गए।
सौ नंबर पर दी पुलिस को घटना की जानकारी
हम आपको बताते चले कि सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद दीनापुर गांव के एक किराना व्यवसायी से उसकी दुकान खुलवाकर 22 हजार रुपये सहित दो मोबाइल व हजारों रुपये कीमत की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जबरन लूट लिए गए। इन दोनों ही खबरों की जानकारी सौ नंबर पर पुलिस को दी गई पर पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
बदमाश असलहे से करने लगे सुबाष दुबे को भयभीत
बता दे कि रात दस बजे के तकरीबन नकाबपोश असलहाधारी पांच बदमाश तीन बाइक सवार कुंभापुर कनियर रास्ते पर (दीनापुर) बगीचे के पास सुबाष दुबे के जनरल स्टोर पर पहुंच उनकों अपने असलहे से भयभीत करने लगे। जिसके बाद वह तीनों बदमाश नगदी सहित मोबाइल एवं सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री लूट कपसेठी रास्ते की तरफ नौ दो ग्यारह हो गए।
बदमाशों ने किया ओवरटेक
वहीं दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा रात 10:30 बजे के तकरीबन कनियर गांव से लौट रहे बाइक सवार रसूलपुर के रमेेश यादव सहित उसके साथी धीरू यादव व दुर्गा पटेल को ओवरटेक कर रुकवाया गया। जिसके बाद बदमाशों द्वारा उनको भी असलहे से भयभीत कर बाइक समेत नगदी एवं मोबाइल लूट वह बदमाश कपसेठी की तरफ भाग गए।