वाराणसी: प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के पास दवा एजेंट की गोली मार कर हत्या
वाराणसी: दवा एजेंट अमर सिंह (35) की रवींद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय से तकरीबन सौ मीटर दूर लेन नंबर 17 में हत्या कर दी गई। शनिवार रात तकरीबन दो बजे यह वारदात हुई। पत्नी रीना ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई पर हत्या क्यों की गई इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला जारी है।
रात के तकरीबन पौने दो बजे हुआ शोरशराबा
बिहार के सासाराम जिले के फैजलगंज का मूल निवासी अमर अपनी पत्नी सहित तीन पुत्रों के साथ रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित लेन नंबर 17 निवासी डॉ. रवींद्र साह के मकान में तीसरे तल पर रहता था। पत्नी रीना के अनुसार, अमर के दो दोस्त शराब एवं मुर्गा लेकर रात करीब साढ़े नौ बजे आए। सबने साथ में खाया – पीया। रीना द्वारा रात तकरीब साढ़े ग्यारह बजे जब एतराज जताया गया तो अमर ने कहा कि तुम सो जाओ दोस्तों के जाते ही मैं भी सो जाऊंगा। फिर कमरे में रात के तकरीबन पौने दो बजे शोरशराबा हुआ एवं मौहाल वापस पहले की तरह सामान्य हो गया।
पुलिस को 100 नंबर पर किया कॉल
इन सबके बाद अमर के कमरे से जब रीना को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी तो वह कमरे की तरफ गई और देखा कि सीढ़ियों से भागते हुए दोनों दोस्त नीचे जा रहे है एवं अमर कुर्सी पर पड़ा हुआ था। रीना ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर बुलाया। पुलिस वहां पहुंची और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर अमर को ले गई जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
.32 बोर की पिस्टल से मारी गई गोली
बताते चले कि पुलिस के अनुसार.32 बोर की पिस्टल से अमर के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी गई है। वहीं सत्येंद्र तिवारी सीओ भेलूपुर ने बताया कि अमर के दोस्तों ने ही घटना को अनजाम दिया था। अमर उनका नाम नहीं जानती थी पर उन्हें देखकर पहचान लेगी इसका दवा भी उसने किया। जल्द ही वारदात की गुत्थी कॉल डिटेल और सीसी फुटेज के आधार पर सुलझा ली जाएगी।