वाराणसी : देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज कई नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पी एम मोदी आज वाराणसी के रामनगर में बने देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर जेटी पर वॉक करने के साथ यहां 40 मिनट तक रुकेंगे। उनके आज के इस इस दौरान वह निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन को भी देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर भी जेटी पर ही उतरेगा। वाराणसी का मल्टी मॉडल टर्मिनल नदियों पर बना पहला ऐसा टर्मिनल है, जो कंटेनर कार्गो हैंडलिंग में सक्षम होगा।
सात अन्य जहाज भी होंगे आकर्षण का केंद्र
2413 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पीएम वाराणसी में लगभग चार घंटे मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे अलग-अलग खूबियों वाले पानी के सात अन्य जहाज भी आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें दो ड्रेजर, दो सर्वेयर और कार्गो व्हिसल प्रमुख हैं। जेटी के सामने यह गंगा में चक्रमण करेंगे। सभी जहाज टर्मिनल पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के सामने जल परिवहन के लिए किए जा रहे प्रयास, संभावनाएं, जरूरतों आदि पर प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद
इसके बाद रिमोट कंट्रोल से वह विशेष क्रेन को स्टार्ट करेंगे। हल्दिया से पेप्सिको के 16 कंटेनर लेकर वाराणसी पहुंचे रविंद्र नाथ टैगोर जलपोत से एक कंटेनर उठाकर जेटी पर रखा जाएगा। पीएम आगमन को लेकर इनलैंड वाटरवेज अथारिटी ऑफ इंडिया (आईडब्ल्यूएआई) ने तैयारी कर ली है। इस दौरान राजमार्ग और जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आईडब्लूएआई चेयरमैन प्रवीर पांडेय मौजूद रहेंगे।