हांगकांग में बनवाएंगे काशी विश्वनाथ जैसा शिव मंदिर जॅकी हुंग
वाराणसी: कुछ वर्षों पूर्व हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले हांगकांग से आये प्रसिद्ध अभिनेता एवं मार्शल आर्ट के कलाकार जॅकी हुंग ने कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में कहा कि प्राचीनतम नगरी काशी मेरा मनपसंद शहर है। साथ ही कहा कि हांगकांग में भी एक शिव मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर जैसा ही बनवाऊं।
जागृत हुई ऐक्शन हीरो में आस्था
आगे उन्होंने कहा कि हिंदू रीति रिवाज के आधार पर जल्दी ही अपना नाम रखूंगा। सोमनाथ में ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद चार साल पहले शिव के प्रति आस्था ऐक्शन हीरो में जागृत हो गई। फिर कहा कि पिछली मर्तबा वाराणसी आने के बाद से ही अध्यात्म के प्रति उनका रूझान बढ़ा है।
काशी में है चार दिनों से जॅकी हुंग
हम आपको बताते चले कि धर्म की नगरी काशी में पिछले चार दिनों से प्रसिद्ध कलाकार जॅकी हुंग है उन्होंने भिन्न – भिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। आगे उन्होंने कहा कि चाइनीज मार्शल आर्ट को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है। भारत सरकार से उन्हें भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया है।
योग एवं कुंगफू में है समानता
बता दे कि जॅकी हुंग ने कहा कि काफी समानता है योग एवं कुंगफू में। आंतरिक शक्ति का प्रतीक है योग और कुंगफू दोनों। बताया कि जहां एक शांति देने का काम करता है तो दूसरा उसी आंतरिक शक्ति से बहुत ताकत प्रदान करता है। दोनों के ही प्रचार-प्रसार पर उनके द्वारा बल दिया गया। सोमवार को जॅकी हुंग अपने देश चले जाएंगे। निर्यातक अनुराग कपूर भी फिल्म स्टार के साथ उपस्थित रहें।