वाराणसी: आध्यात्मिक भूमि बनी न्यू इंडिया के न्यू विजन की साक्षी
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने सड़क एवं जल परिवहन परियोजनाओं के लोकार्पण और हेलीपोर्ट के शिलान्यास करने के बाद कहा कि काशी में नभ, जल एवं थल को जोड़ने वाली इन परियोजनाओं से एक नई ऊर्जा का संचार हो गया है। न्यू इंडिया के न्यू विजन की साक्षी बन रही है यह काशी की पवित्र और आध्यात्मिक भूमि। साथ ही यह भी कहा कि जब संकल्प लेकर काम समय पर संपूर्ण कर दिए जाते है तो उसकी तस्वीर गौरवमयी और भव्य होती है जिसका की वाराणसी नगरी सहित यह देश गवाह बना है। बताया कि ट्रांसपोर्ट के तरीकों के काशी के कायाकल्प सहित नेक्स्ट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की अवधारणा का प्रमाण भी यहीं पर मिलेगा। उनके द्वारा यह भी दोहराया गया कि काशी की सभ्यता एवं संस्कार के हिसाब से ही विकास होगा।
पीएम ने व्यक्त की अपनी खुशी
स्वयं को पीएम मोदी ने प्रधान सेवक सहित काशी के सांसद के रुप में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश का सपना पूरा हो गया है। काशी में हो रहे विकास के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते बनारस की तस्वीर को अब और भव्य बनाएंगे। जल परिवहन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह न्यू इंडिया का प्रमाण है साथ ही कहा कि यह परियोजना इस बात का भी सबूत है कि देश के संसाधनों एवं सामर्थ्य पर विश्वास किया जाता है। आगे बताया कि रोरो सर्विस काशी से ही प्रारम्भ होगी। जिससे की लंबा सफर तय करने में नया विकल्प प्राप्त होगा। देश के संसाधनों को शक्तिशाली बनाने की जगह पिछली सरकारों ने उसकी उपेक्षा ही की।
नए पड़ाव पर पंहुचा है नमामि गंगे
पीएम ने साढ़े चार वर्षों में हुए विकास कार्यों की चर्चा करने के बाद कहा जो प्रयत्न किये गए है उनसे ही देश दुनिया के सामने काशी की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। काशी की इस तस्वीर को समस्त दुनिया में गौरव गान के लिए सहेजना होगा। वहीं गंगा स्वच्छता पर बात करते हुए कहा कि नए पड़ाव पर पंहुचा है नमामि गंगे। वहीं शहर की गंदगी को दीनापुर में तीन प्लांट मां गंगा में मिलने से बचाएगा।
आगे बताया कि पांच हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। कहा कि गांव ओडीएफ हो रहे हैं एवं जनभावना सहित जनभागीदारी से कार्य हो रहा है। निर्मल एवं अविरल बनाने का प्रयत्न गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक चल रहा है।