मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने छठ और दिवाली का उपहार दिया
वाजिदपुर/वाराणसी: सोमवार को पीएम मोदी की तरफ से 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पित सहित शिलान्यास किए जाने को सीएम योगी ने दीपावली एवं छठ पर्व काशीवासियों के लिए प्रदान किया जाने वाला तोहफा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा छठ पर्व की पूर्व संध्या पर दिए गए इस तोहफे से उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा ही परिवर्तित हो जाएगी।
जल परिवाहन की सुविधा हुई उपलब्ध
हम आपको बताते चले कि वहीं सीएम योगी ने यह भी कहा कि आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी हमारे लिए है। काशीवासियों और प्रदेशवासियों को प्रथम बार काशी में जल परिवाहन की सुविधा उपलब्ध हुई है। पीएम मोदी ने देश के पहले मल्टी माडल टर्मिनल का लोकार्पण किया है। जिससे की पर्यटन सहित व्यापर किए जाने के भी अपार द्वार खुल जाएंगे।
पीएम के नेतृत्व में हुआ सब कुछ
बता दे कि आगे उन्होंने कहा कि चार वर्षों में गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए जिस युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है वह अभिनंदनीय है। पीएम के नेतृत्व में ही यह सब कुछ किया गया है। देश में विकास सहित सुशासन की आधारशिला चार वर्षों से रखी गई है। जबकि आज से चार वर्ष पूर्व की काशी की गलियों सहित गंगा मां सड़कों और गलियों की स्थिति भी किसी से छुपी हुई नहीं है। अब जब लोग बाबतपुर एयरपोर्ट से काशी आएंगे तो उन्हें बेहतरीन फोरलेन मार्ग सहित रिंग रोड मिलेगा। वहीं आईपीडीएस से शहर को नंगे एवं झूलते तारों की समस्या से भी मुक्ति मिल गई है।